फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में नवरात्रि, दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर सिघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाये गये केला के भण्डार विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर दिनांक 26.09.2022 से 03.10.2022 तक चलाये जाने वाले अभियान में आज सहायक आयुक्त (खाद्य)सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन व आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व अरूण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया।
जिसमें महावीर गंज-स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मे० बुद्धसेन सीताराम के मालिकः सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र सीताराम अग्रवाल, निवासी महावीर गंज-2 से खाद्य पदार्थ कुट्टू का आटा व सिघाड़े का आटा का एक-एक नमूना जाँच के लिये भरा गया व नई बस्ती, निकट हनुमान मन्दिर, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मे0 कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक विजयानन्द पाण्डेय पुत्र सच्चिदानन्द पाण्डेय निवासी नई बस्ती, निकट हनुमान मन्दिर से खाद्य पदार्थ घी ( डेयरी महक ) एवं गाय घी (गोपी श्री ब्रान्ड) का एक-एक नमूना टीम ने जाँच के लिए भरा।
जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं टीम ने हास्पिटल रोड, हाथीखाना, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान कान्हा कन्फेक्शनरी एण्ड कूल कार्नर के खाद्य कारोबार कर्ता सुनील कुमार राठौर पुत्र स्वर्गीय रूपलाल राठौर, निवासी ग्रानगंज से खाद्य पदार्थ किशमिश का एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया व हास्पिटल रोड, फतेहगढ़, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान के मालिक जितेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र रमेश चन्द्र अग्रवाल, निवासी हास्पिटल रोड, फतेहगढ़ से खाद्य पदार्थ काजू (पैक्ड) का एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। खाद सुरक्षा टीम की इस छापेमारी से जनपद भर में हड़ंकप मचा रहा। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम मिलावटी खोरोें पर नजर गढ़ाये हुए और यह कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।