फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर विधुत उपकेन्द्र में संविदा कर्मचारी लाइनमैन पवन श्रीवास्तव द्वारा कनेक्शन धारक उपभोक्ता पर दबाव बनाकर अवैध धन उगाई के निवेदन के साथ अवगत कराना है वही बीजेपी सरकार का कहना है कि राज्य में रिश्वत नही चलेगी लेकिन कर्मचारी सुधारने का नाम नही ले रहे वही विधुत उपकेंद्र राजेपुर में तैनात संविदा कर्मचारी लाइनमैन पवन श्रीवास्तव द्वारा प्रार्थी पर आये दिन दबाव बनाकर रुपये मांगे जाते हैं वही प्रार्थी ने जिलाधिकारी को भी अगवत कराया है आज दिनांक 29/09/2022 को फ़ोन कर संविदा लाइनमैन पवन श्रीवास्तव ने प्रार्थी पर दबाव बनाते हुए 5000रुपये कि मांग की और कहा कि जे०ई० साहब ने कहा है कि रुपये नहीं दोगे तो तुम्हारे खिलाफ एफ०आई०आर० कर दी जायेगी जल्दी रुपये लेकर आ जाओ बाद में फिर न कहना कि क्या हुआ जबकि प्रार्थी कनेक्शन धारक है प्रार्थी परेशान है प्रार्थी महोदय से शिकायत करने आया है और प्रार्थी की जो भी बात लाइनमैन से हुयी है वो प्रार्थी के मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड है कि भ्रष्टाचारी विधुत संविदा लाइनमैन पवन श्रीवास्तव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।