Download App from

बाढ़ का कहर का जलस्तर फिर से बढ़ने से तटवर्ती इलाके के गांवों में दहशत

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

राजेपुर थाना क्षेत्र के लगातार कई दिनों से बढ़ रहा है बाढ़ का पानी जिसमें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है भाई लोगों को निकलने में काफी दिक्कतें हो रही हैं प्रशासन की नहीं कोई नजर क्षेत्र मे बड़ा बाढ़ का कहर का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। जलस्तर बढ़ने की जानकारी मिलते ही तटवर्ती इलाके के गांवों में दहशत फैल गई है। बुधवार से लगातार बढ़ रहा जलस्तर गंगा नदी चेतावनी बिंदु के को गंगा नदी का | कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं|
बीते शुक्रवार को गंगा नदी का जो कि चेतावनी बिंदु से था। गंगा नदी में छोड़ा गया था| यह छोड़ा गया पानी गुरुवार दोपहर बाद जिले में प्रवेश कर गया| जिससे गंगा बाढ़ का पानी भरने से यहां रहने वाले सात हजार लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। राजेपुर व अमृतपुर के क्षेत्र के 15 गांवों के पास बाढ़ का पानी पहुंचने से ग्रामीण भयभीत हैं। कटरी तौफीक, आशा की का पानी भर गया है। गलियों और सड़क पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को खेतों तक जाना मुश्किल हो रहा है। गांव चितार चारों तरफ से पानी से घिरा है। गांव रामपुरा के प्राथमिक विद्यालय के रास्ते पर घुटनों तक पानी है। गांव के लोगों का आवागमन बंद है। अमृतपुर क्षेत्र के गांव माखन कंचनपुर संबलपुर जोगराजपुर, उदयपुर, रामपुर, लायलपुर, कुसुमापुर, कुबेरपुर, भाऊपुर चौरासी, कुतुलूपुर, करनपुर घाट, कुड़री सारंगपुर के नगरिया जवाहरपुर कई गांव में भरा बाढ़ का पानी व खेतों में पानी भर गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?