Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आज से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान


अभियान की सफलता के लिए आशा कार्यकर्ताओ का किया गया उन्मुखीकरण
जिला मुख्यालय से लोगों को संचारी रोगों से जागरूक करने के लिए निकलेगी रैली
अपने घर के आस पास रखें सफाई, संचारी रोगों को पनपने का मौका न दें – सीएमओ
टीबी रोगी की खोज के साथ कुपोषित बच्चों, बुखार,दस्त रोगियों की भी सूची बनायेंगी आशा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
एक से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक अभियान के संबंध में सीएचसी बरौन और कायमगंज में आशा कार्यकर्ताओ का शुक्रवार को अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए उन्मुखीकरण किया गयाl
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि पिछला संचारी रोग नियंत्रण माह 1जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया था। उसी तर्ज पर 1अक्टूबर से शूरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह की पूरी तैयारी कर ली गई है। अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा । सीएमओ ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं 7 अक्टूबर से 21अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ,ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें |
सीएमओ ने कहा कि अगर हम अपने घर के आस पास सफ़ाई रखेंगे तो संचारी रोगों को पनपने का मौका ही नहीं मिलेगा l तथा सभी कार्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार ही किये जायेंगे।

वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ यू सी वर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर लोगो को संचारी रोगों से बचाव के उपाय , लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी | इस दौरान आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा दिमागी बुखार के लक्षणों एवं उपचार के विषय में समुदाय को जागरूक किया जाएगा | आशा द्वारा घरो के अंदर प्रवेश कर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरिक्षण किया जाएगा | मलेरिया जाँच में भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जाएगा | साथ ही कॉविड 19 रोग के प्रसार की स्थिति के चलते कई बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं | ऐसे वंचित बच्चो की सूची भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान तैयार की जायेगी |
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डा आर सी माथुर ने बताया कि इस चरण में आशा कार्यकर्ता द्वारा बुखार के अतिरिक्त खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत या परेशानी की शिकायत वाले रोगियों को भी चिन्हित किया जाएगा तथा उन्हें कोविड जांच हेतु संदर्भित करेंगी | साथ ही इस दौरान टीबी रोगियों की खोज, और कुपोषित बच्चों की सूची भी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा बनाई जाएगी | इस कार्य को सफल बनाने हेतु विकास खंड अधिकारी, शिक्षा विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग , ग्राम पंचायत/ग्राम प्रधान, नगर निगम/पंचायत आदि का विशेष सहयोग रहेगा।
डीएमओ ने कहा कल यानि 1 अक्टूबर को संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय से एक रैली निकाली जायेगी l इसके साथ ही ब्लॉक स्तर से भी रैली निकलेगी ।
इस दौरान सीएचसी बरौन की बीसीपीएम विनीता, कायमगंज के बीसीपीएम विनय मिश्र , चाई से शबाब हुसैन रिज़वी मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?