फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल कराई गई। पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले,एंटी राइट गन, टियर गैस,हैंड ग्रेनेड जैसे हथियारों को चलाने को लेकर जानकारी दी गई।
त्योहारों को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया। दंगा नियंत्रण रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करने और आंसू गैस के गोले छोड़ने को लेकर जानकारी दी गई।
इस दौरान पुलिसकर्मियों से आंसू गैस के गोले भी छुड़वाए गए। एंटी राइट गन और प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन की कार्रवाई किए जाने को लेकर भी जानकारी दी गई। पथराव के दौरान पत्थरबाजों से निपटने और पत्थरबाजों के बीच में फंसे हुए लोगों को निकालने को लेकर जानकारी दी। कहा कि ऐसी स्थिति में बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट लगाए हुए पुलिसकर्मियों को आगे आना होता है। पत्थरबाजों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए बीच में फंसे हुए लोगों को कवर करते हुए निकालने की पहली कोशिश करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी का ड्यूटी क्षेत्र एक तरह से युद्ध का मैदान होता है।यहां पुलिसकर्मी को हथियार के साथ भीड़ पर काबू पाने और साथ में खुद के बचाव के लिए सभी उपकरणों से लैस होना जरूरी है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने अपने- अपने थानों पर रिहर्सल किया ।सभी पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गई।