राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट,
विकासखंड क्षेत्र राजेपुर के ग्राम अंबरपुर में सामुदायिक शौचालय तो बना दिया गया है लेकिन उसमें पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है। सामुदायिक शौचालय के एक कर्मचारी ने कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन किसी भी अधिकारी कर के द्वारा शौचालय के अंदर बिजली एवं पानी की व्यवस्था नहीं करवाई गई। वही ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सचिव को भी अवगत करवाया गया लेकिन ग्राम सचिव ने भी कोई बात नहीं सुनी सामुदायिक शौचालय के कर्मचारी ने कई बार ब्लॉक परिसर में भी जाकर खंड विकास अधिकारी से कहा लेकिन आश्वासन के अलावा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। वहीं शासन के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव में सामुदायिक शौचालय बनवाया गया था लेकिन संबंधित अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वही सामुदायिक शौचालय में बिजली पानी की व्यवस्था ना होने पर ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। अगर सामुदायिक शौचालय के अंदर बिजली पानी की व्यवस्था हो जाए तो ग्रामीण शौचालय में ही सोच करें। संबंधित अधिकारी बिल्कुल मौन बैठे हुए हैं। सामुदायिक शौचालय के कर्मचारी ने आश लगाई हुई है आखिर कब तक सामुदायिक शौचालय में बिजली पानी की व्यवस्था होगी।