फर्रूखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड क्षेत्र राजेपुर के ग्राम चाचूपुर जटपुरा में करोड़ों रुपए की लागत से अंत्योष्टि स्थल बनवाया गया है । गंगा नदी की धार के किनारे बनवाया गया अंत्येष्टि स्थल बनवाया तो इस उद्देश्य से गया है कि इस अंत्योष्टि स्थल में शव दाह कराया जा सकेगा। परंतु गंगा जी में जब बाढ़ आती है तब अंत्योष्टि स्थल में पानी भर जाता है। गंगा जी में जैसे ही बाढ़ आती है वैसे ही अंत्योष्टि स्थल में पानी भर जाता है।अंत्योष्टि स्थल एक ऐसी जगह पर बनवाना चाहिए जहां पर गंगा का पानी बढ़ जाने से अंत्योष्टि स्थल में पानी ना भर पाए।
चाचूपुर जटपुरा में अंत्योष्टि स्थल के लिए लाखों रुपए का बजट पास किया गया था लेकिन वह लाखों बजट में पानी भर जाता है। गंगा पार क्षेत्र के लिए अंत्योष्टि स्थल इसलिए बनवाया गया था कि इस चिलचिलाती धूप में ग्रामीणों को शव का दाह संस्कार करवाते समय चिलचिलाती धूप में खड़ा ना होना पड़े ।इस वजह से गंगा पार क्षेत्र के लिए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करवाया गया था। अंत्योष्टि स्थल की ऊंचाई ज्यादा होनी चाहिए थी जिससे कि उसके अंदर पानी ना भर पाए। लेकिन उसकी ऊंचाई ज्यादा ना होने के कारण उसके अंदर पानी भर जाता है।