फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
राजेपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में चलाया गया यूपी कोप ऐप को लेकर छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी ने छात्र छात्राओं को बताया कि किसी भी छात्रों के साथ स्कूल जाते जाते समय मनचले छेड़छाड़ करें तो तत्काल 1090 या 112 पर सूचना दें राजे पुर के गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने छात्र- छात्राओं को जानकारी दी। छात्राओं को उन्होंने बताया कि स्कूल जाते जाते समय कोई भी मनचला छेड़छाड़ करें। तत्काल 1090 112 पर फोन करें। अगर किसी मोबाइल पर फोन आए तो ओटीपी नंबर ना दे। इसी दौरान साइबर क्राइम ठगी व मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को बताया गया कि जिसमें घरेलू हिंसा या मारपीट जैसी शिकायत थाने में मिशन शक्ति कार्यालय तत्काल सूचना दें। अपने मोबाइल पर यूपी कोप को डाउनलोड करें । यूपी कोप से शिकायत कर सकते हैं। इसी दौरान साइबर ठगी की जानकारी दी गई है अगर कोई फोन से ओटीपी नंबर मांग तो ना दें जिससे साइबर क्राइम ठगी से आप बच्चे वही मिशन शक्ति के द्वारा छात्राओं को कुछ जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी अमृतपुर मंजरी राव, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश, एसआई जितेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार, प्रदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट