फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
राजेपुर ब्लॉक में समीक्षा बैठक आयोजन हुआ जिसमे राज्य वृतित समीक्षा बैठक की गई जिसमें 9 कार्य दिए गए थे जिसमें से चार हो चुके हैं 5 कार्य अभी बाकी पड़े हैं जिसको लेकर के सचिव व प्रधान को हिदायत दी गई कार्य को पूर्ण कराने की अमृतपुर विधानसभा विधायक सुशील सिंह व ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी व खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता व आदि बीडीसी सदस्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे जिसमें सरकार के दुआरा चलाई जारही योजनाएं उनमें से कुछ योजनाएं चल रही हैं वही सरकार की हर योजनाओं को तत्काल प्रभाव से संचालन करने का निर्देश दिया गया वही कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया कि हर गांव हर जनता तक योजना पहुंचने चाहिए।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट