कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
आदिशक्ति मां भगवती के धार्मिक वर्णन के अनुसार नौ मान्य स्वरुपों की नवरात्रि उत्सव के समय परंपरागत रूप से व्रत धारी भक्त पूजन करते हैं। इस समय मां दुर्गा का पूजन भजन कीर्तन हर जगह दिखाई और सुनाई पड रहा है। जिससे समूचा वातावरण देवी भक्ति मय हो चला है।
पाचवाँ मां दुर्गा महोत्सव पानी वाली टंकी परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें महिला आयोग की सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल एवं विधायक सुरभि गंगवार ने भाग लिया। कमेटी द्वारा बताया गया की 4 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
वही 5 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन यात्रा नगर के मुख्य मार्ग भूसा मंडी चौराहा ट्रांसपोर्ट चौराहा जटवारा होती हुई गल्ला मंडी चौराहे से लोहाई बाजार श्यामा गेट बजरिया मोहल्ला काजम खां तहसील रोड से नगर की पुल गालिब पुलिया से ढाई घाट शमशाबाद जाकर संपन्न होगी।
इस मौके पर सुबोध अग्रवाल मोनू गुप्ता वरुण गंगवार नितिन भारद्वाज अनुज वर्मा अनिल कौशल शैलेंद्र शाक्य आनंद कुमार,गौरव गंगवार आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। इसी तरह के आयोजन नगर के अन्य स्थानों तथा देवी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर भव्य सज्जा के साथ भक्तिमय वातावरण में किए जा रहे हैं । यहां हर स्थान पर देवी भक्त मां भगवती की पूजा कर रहे हैं। साथ ही प्रसाद वितरण करके, समापन के समय कन्या भोज एवं प्रसाद तथा लंगर की व्यवस्था करने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
