कंपिल , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
लोग कह रहे हैं कि अब तो वास्तव में कलयुग की झलक दिखाई देने लगी है। लगता भी कुछ ऐसा ही है। छोटे से लालच में या नादानी बस पिता पुत्र का यह चर्चित झगड़ा थाना क्षेत्र कंपिल के गांव पुरौरी का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस गांव के निवासी राजीव दुबे पुत्र जगदीश दुबे तथा इन्हीं के बेटे सौरभ दुबे के बीच केवल 100 रुपए को लेकर तू -तू, मैं – मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। ग्रामीणों के अनुसार पिता पुत्र दोनों एक दूसरे पर रुपए हड़प लेने का आरोप लगाते हुए गुस्से से तमतमाने लगे। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुआ, और इसी के साथ दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस झगड़े में पिता पुत्र दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल पिता राजीव दुबे तथा इनके बेटे सौरभ दुबे दोनों को उपचार के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया । जहां से प्रथम उपचार के बाद गंभीर हालत में पिता राजीव को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है। वही इनके बेटे सौरभ दुबे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। किंतु समाचार लिखे जाने तक उसका उपचार यही कायमगंज के सरकारी अस्पताल में ही जारी था।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट