अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
राजेपुर थाना क्षेत्र के दशहरे के मेला देखने आया था युवक बीती रात दशहरा का मेला देखने आये युवक को अज्ञात वाहन नें कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे पुलिस से आधी रात को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया ।
थाना अमृतपुर के ग्राम नयागाँव हुसैनपुर निवासी 37 वर्षीय राजेश पुत्र राम सिंह फर्रुखाबाद दशहरा का मेला देखने के लिये गया था| थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पटेल धर्मकांटे के निकट किसी अज्ञात वाहन नें उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| थाना राजेपुर के सिपाही विजेन्द्र सिंह नें उसे आधी रात को लोहिया अस्पताल में 108 एम्बुलेंस से भर्ती कराया| लोहिया में चिकिसक नें राजेश को मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ कुसमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट