Download App from

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में ‘घाट पर हाट कार्यक्रम’ के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शमसाबाद, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में ‘घाट पर हाट कार्यक्रम’ के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक शमशाबाद में किया गया | सामाजिक वानिकी वन प्रभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गंगा ग्रामों से आए युवाओं ने प्रतिभाग किया | कार्यक्रम में युवाओं को नमामि गंगे परियोजना से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारी दी गई |

जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के द्वारा ‘घाट पर हाट कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जगह-जगह गंगा के किनारे घाट एवं गंगा के किनारे गांव में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देना |

‘घाट पर हाट’ कार्यक्रम के द्वारा आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो निरंतर आगे भी चलता रहेगा |इसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाएंगे जिनके द्वारा लोगों को रोजगार से संबंधित जानकारी दी जाएगी | गंगा नदी को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने के साथ-साथ लोगों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना इसके लिए भी कई कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा|

कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दुष्यंत सिंह ने कहा कि युवाओं के माध्यम से सामाजिक कार्य को सफल बनाया जा सकता है |युवा जितना सक्रिय होगा उतना ही कार्य सफल बनेगा | अतः सभी युवाओं को भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना एवं अन्य समाज कायों में भागीदारी देनी चाहिए |गंगा को संरक्षण देने के लिए अपने स्तर से युवाओं को कार्यक्रम निर्धारित करके कार्य करना चाहिए | कार्यक्रम में खो-खो, कबड्डी,दौड़, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया |विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?