मेरापुर/ संकिसा,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक द्वारा बौद्ध महोत्सव के दृष्टिगत बौद्ध स्तूप एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। स्तूप पर cctv कैमरा और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी पुलिस कायमगंज को आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण ढंग से बौद्ध महोत्सव संपन्न कराने के दिए निर्देश।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने थाना मेरापुर में सम्भ्रान्त व्यक्तियों/धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि बौद्ध महोत्सव पर आस पास जनपद के आने वाले अनुयायियों से अनुरोध कर लिया जाए कि वह ट्रेक्टर ट्रॉली से महोत्सव में न आए शासन के स्पष्ट निर्देश है कि ट्रेक्टर ट्रॉली को सवारी लाने ले जाने में न उपयोग किया जाए। अन्यथा की दशा में ट्रेक्टर सील करने की कार्यवाही की जाए।
उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बौद्ध महोत्सव शांतिपूर्ण/आपसी भाई चारे से मनाया जाए। परंपरागत तौर-तरीके से सभी कार्यक्रम किए जाए।