कानपुर देहात,आरोही टुडे न्यूज़
बजरंग दल द्वारा कई बर जिला प्रशासन को टोल कर्मियों द्वारा रोड एक्सीडेंट मे मृत गायो की अनदेखी करने व घसीट कर ले जाने व किनारे करने के खिलाफ कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है बावजूद इसके कल रात आई टी आई तिवारिपूर्वा के सामने एक्सीडेंट मे मृत गाय को नेशनल हाईवे टोल प्रशासन द्वारा रोड से 200 मीटर गाय को घसीट कर रोड किनारे कर दिया गया। जिसमे गाय के पेट फट गया आंत बाहर आ गई घसीटने के निशान साफ रोड पर दिखाई दे रहे है जिसके बाद बजरंगदल जिला संयोजक गौरव शुक्ला के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने वही हाइवे पर ही बैठ कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बारा जोड़ टोल टैक्स मैनेजर मनोज शर्मा के ऊपर गौ वध निवारण एवम् संशोधन 2020 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने का आश्वासन थाना प्रभारी अकबरपुर के द्वारा दिए जाने के पश्चात ही नेशनल हाईवे को जाम नहीं करने का निर्णय सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लिया और अगली बार ऐसा प्रकरण संज्ञान में आने पर बिना किसी अतिरिक्त सूचना के जिले के सभी कार्यकर्ता टूल टैक्स चक्का जाम की चेतावनी प्रशासन को दे दी गई है।
जिले के दायित्वान कार्यकर्त्ताओ में जिला संयोजक गौरव जी,जिला सुरक्षा प्रमुख कपिल जी ,प्रखण्ड संयोजक अंशुमान जी पूर्व जिलासंयोजक मंजुल जी , प्रखण्ड सह संयोजक रिशु जी,मीडिया प्रभारी शुभ त्रिवेदी जी, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख प्रवीण जी , नगर संयोजक संजय जी प्रखण्ड विद्यार्थी प्रमुख अग्रज जी रामूजी राहुल तिवारी पवनजी नितिन जी अंश जी निखिल जी शिवा जी राहुल जी रोहित जी शिवम जी आदित्य यादव विरु राजपूत सोनू विशाल राजपूत मुनी तिवारी रामु राजपूत नारयण दुबे विशाल यादव के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।