मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम -भरत मिलन के समय उमड़ा भाइयों के सच्चे स्नेह रूपी दृश्य का सागर
कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
रामलीला मंचन के सभी दृश्यों के पूर्ण होने के उपरांत गत शाम देर रात सीपी सभागार में सजे धजे मंच एवं दर्शकों की भारी भीड़ के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवासी जीवन व्यतीत करने के बाद पुष्पक विमान से अयोध्या लौटते हैं, और इसके तुरंत बाद उनका उनके प्रतीक्षारत अनुज भरत से मिलाप होता है।
यह दृश्य जब मंच पर दिखाई दिया तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो वास्तव में त्रेता युग का मंच पर आगमन हुआ हो ,और दोनों भाई आपस में ऐसे मिल रहे थे ।जैसे प्रकृति का वास्तव में प्रभु से मिलन हो रहा हो।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट