कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
संपूर्ण समाधान दिवस तथा इसी तर्ज पर थाना दिवस आयोजित करने का शासन का अभिप्राय आसानी से पारदर्शिता पूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से पीड़ित को न्याय मिल सके ,बिना किसी भागदौड़ या कानूनी दांव पेच की जोर आजमाइश के बगैर ही फरियादी की समस्या का निराकरण हो सके, जैसी सरल एवं अच्छी नीत पर अमल करते हुए इस योजना को क्रियान्वयन में लाया गया। शुरू में तो कुछ परिणाम अच्छे मिले ।आज भी सजग अधिकारियों की कार्यशैली के चलते बहुत से फरियादियों को न्याय उपलब्ध भी हो रहा है। ऐसा नहीं कि यह आयोजन निष्फल हो गए हो। इनका मिलाजुला असर तो दिखाई दे ही रहा है। किंतु फिर भी जमीन संबंधी, चक मार्ग संबंधी , गली या रास्ता से जुड़े हुए अथवा खेत की पैमाइश जैसे मामले जिन्हें अधिकारी फरियादी की शिकायत को निस्तारण के लिए लेखपालों को सौंप देते हैं। यदि कुछ लेखपालों की बात अलग कर दी जाए तो अधिकांश लेखपाल धन लोलुप्पता में इन प्रकरणों को निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सुलझाने के बजाय राहत शुल्क देने वाले पक्ष की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बिल्कुल गलत ढंग से मदद करते हुए ऐसे मामलों को उलझा देते हैं। और इन मामलों से पीड़ित व्यक्ति बार-बार आयोजित समाधान दिवस अथवा थाना दिवस में चक्कर लगाता परेशान होता रहता है। बाकी मामलों में तो बहुत कुछ राहत लोगों को मिल जाती है। लेखपालों की कहानी वैसे भी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन आज तक इनके इस खाऊ कमाऊ कृत्य पर स्थाई अंकुश लगाने के लिए शासन या प्रशासन ने कोई ठोस प्रयास भी नहीं किया । यही कारण है कि पीड़ित छोटे-छोटे प्रकरणों में महीनों भाग दौड़ करने के लिए विवश होता है। और बहुत से पीड़ित भागदौड़ से परेशान होकर चुपचाप बैठ जाते हैं। खैर जो भी हो आज कोतवाली कायमगंज परिसर में समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आयोजन अवसर पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार। राजस्व निरीक्षक शैलेंद्र सिंह गिर्द कायमगंज ,कानूनगो हर सुख सिंह एवं जगदीश सिंह, लेखपाल सचिन मिश्रा ,आकाश शुक्ला सहित अन्य तहसील स्टाफ कर्मचारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । यह सभी लोग पूरे समय अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के आने की प्रतीक्षा करते रहे। लेकिन संयोग से कोई भी फरियादी अपनी समस्या निस्तारण के लिए आवेदन करने आयोजित समाधान दिवस में नहीं आया। इसका कारण अधिकारी लगातार हो रही रिमझिम बर्षा तथा कड़कती बिजली जैसे खराब मौसम को बता रहे हैं।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
