Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भंडारे में भोजन करनें के दौरान लगभग आठ लोगों की हालत बिगड़ी,फ़ूडप्वाजिंग का मामला

जहानगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
बीती रात कथा के बाद आयोजित भंडारे में भोजन करनें के दौरान लगभग आठ लोगों की हालत बिगड़ गयी| जिन्हें उपचार के लिये सीएचसी वलोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| पुलिस नें मौके पर जाकर छानबीन की|

थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर में अनिल कुमार पुत्र गवडे के घर भागवत कथा का आयोजन किया गया था| बीते शुक्रवार को कथा के समापन पर प्रसाद का वितरण भंडारे में किया गया| प्रसाद में पुड़ी सब्जी व पंजीरी व पंचामृत वितरित किया गया| प्रसाद आदि खानें से गाँव के ही गुड्डी पुत्री गबडे, निर्मला पत्नी भैयालाल , संतपाल पुत्र हीरालाल , राधा पुत्री भैयालाल, इतेन्द्र पुत्र भैयालाल को हालत बिगड़ने पर 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया| जबकि अनिल पुत्र गवडे, विपिन पुत्र वेद राम, रिंकी पुत्री भैयालाल, रावेन्द्र पुत्र जगदीश, रितिक पुत्र ओमप्रकाश, रामतीर्थ पुत्र शंकरलाल (कथावाचक), रजनी पत्नी मोनू, मोनू पुत्र गंगा सिंह को सीएचसी अस्पताल कमालगंज में भर्ती किया गया| सभी को भोजन के बाद उल्टी व दस्त की शिकायत हुई थी| थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें बताया कि सभी को उपचार के लिये भर्ती कराया गया है| भोजन व प्रसाद की जाँच की जा रही है|

 

 

 

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?