Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वाल्मीकि सभा द्वारा नगर में धूमधाम से निकाली गई विशाल शोभायात्रा

 

कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता

भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस कि उपलक्ष्य में वाल्मीकि सभा द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं हिंदू जागरण मंच के कानपुर संयोजक बुंदेलखंड सह संयोजक प्रदीप सक्सेना ने पूजन अर्चन के साथ शोभायात्रा को रवाना किया।

उन्होने कहा कि हम सबको भगवान वाल्मीकि के आदर्शों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। शोभायात्रा नगर कायमगंज के शिवाला धाम से विभिन्न मार्गों से भगवान वाल्मीकि के जयकारों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियों ने सबका मन मोह लिया।शोभायात्रा में वाल्मीकि के जयकारों का उद्घोष चारों और सुनाई पड़ रहा था। झांकियों में लव-कुश की झांकियां सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।नगर में जहां जहां से भी भगवान वाल्मीकि झांकी निकली, वहां पर दुकानदारों व अन्य लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

भगवान वाल्मीकि की पालकी को भव्य रूप से फूलों द्वारा सजाया गया। इस अवसर पर विमल , आजाद, नीरज, अमान, दिलीप, मनीश, अश्वनी , निहाल, व्रजेश आदि लो मौजूद रहे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?