लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने प्रदेश की सड़कों में उत्पन्न गड्ढों को लेकर भाजपा सरकार को गिरते हुए कहा है कि सुबह को गड्ढा मुक्त बनाने का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। प्रदेश की सड़कें गड्ढों से बेहाल होकर लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। सडकों की वजह से रोजाना हादसों का शिकार होकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि नए-नए एक्सप्रेस वे के निर्माण को सरकार अपनी उपलब्धि बताते हुए थक नही रही है, जबकि इनके जगह जगह लगातार धंसने और दरकने की घटनाएं हो रही है। लखनऊ उन्नाव की भी 50 किलोमीटर सड़क में 982 गड्ढे उत्पन्न हो चुके हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पूर्वांचल की तकरीबन सभी सड़कें गड्ढों से बुरी तरह कर्राह रही हैं, जिस कारण जनजीवन त्रस्त हो रहा है। गडढों की वजह से निरंतर जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त होने का दावा कर रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार का प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने का वादा एवं दावा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। जबकि सरकार के मंत्री और नेता रोजाना सड़कों के गड्ढा मुक्त होने के दावे कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यही है कि अभी तक प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है।