चकरनगर/इटावा,आरोही टुडे संवाददाता
डॉ. एस. बी. एस. चौहान की रिपोर्ट
विकासखंड के तराई वाले कुछ गांवों में लंपी वायरस से पशुओं के ग्रसित होने का समाचार प्रकाश में आया है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के तराई वाले इलाके गांव गढ़ा कास्दा मैं 1 गोवंश की मृत्यु लंपी वायरस से हुई बताई जाती है। जानकारों का मानना है कि गढा़कास्दा में जो एक गाय की मृत्यु हुई है उसके शरीर पर अनगिनत गाँठें दिखाई देती है, इसलिए माना कि इस गाय की मौत लंपी वायरस से ही हुई है। लोगों ने इस गाय को दफनाने के लिए इंतजाम किया है ताकि दूसरे पशुओं को यह रोग ना होने पाए। लम्पी वाइरस से राजेश गुप्ता “चच्चू” की गाय आज खत्म हो गई पिछले काफी दिनों से उपचार चल रहा था
लम्पी वाइरस की पुष्टी ब्लॉक के पशुधन चिकित्सक के द्वारा हो चुकी है।
गांव व क्षेत्र के जानवरों के साथ ग्रामीण लोगों को संकट का सामना करना पड़़ रहा है। ग्राम प्रधान गढ़ाकास्दा राम कुमार राठौर ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में लावारिस और खूंटों पर बंधे पशुओं के प्राणों की रक्षा हेतु तत्काल ठोस कदम उठाया जाए ताकि किसी भी पशु को अकाल काल के गाल में समाहित ना होना पड़े। सुखपाल सिंह व राजेश गुप्ता गढा़कास्दा के अनुसार लावारिस गोवंशों के अंदर लंपी वायरस के लक्षण देखे जा सकते हैं, इसलिए प्रशासन को इस पर कठोर कदम तत्काल उठाने की आवश्यकता है ताकि खूंटों पर बंधे पशुओं को यह रोग तेजी से न फैल सके और इस की रोकथाम की जा सके।
