नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में गंगा क्विज़ एवं भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गंगा क्विज़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।सामाजिक वानिकी वन प्रभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में एम आई सी कॉलेज फतेहगढ़ में लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । गंगा क्विज प्रतियोगिता में गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण से संबंधित प्रश्न दिए गए वही भाषण प्रतियागिता में युवाओं ने गंगा नदी एवं उनसे जुड़े रोजगार से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किये ।

जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय के तहत गंगा के किनारे रहने वाले लोगो के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे है । यदि कोई व्यक्ति अपने स्तर से रोजगार करना चाहे तो उसको भी सहायता दी जाएगी । उन्होंने युवाओ को बताया कि यदि आपके द्वारा भी यदि ऐसा कार्य कर रहे है तो हमसे संपर्क करे या अन्य कोई भी गंगा नदी से जुड़ कर रोजगार करना चाहता है तो उसकी भी जानकारी उपलब्ध कराए ।

‘घाट पर हाट कार्यक्रम’को बढ़ावा देने के किये युवाओं एवं अन्य लोगो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है ।कॉलेज के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने कहा कि युवाओ को गंगा एवं अन्य नदियों को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए ।रोजगार से जुड़े कार्य भी करने चाहिए।

गंगा कि्वज प्रतियोगिता में मुरारी सिंह प्रथम, रिषी राठौर द्वितीय एवं हरिन्दन तृतीय स्थान पर रहे | भाषण प्रतियोगिता में विमल शाक्य प्रथम, पवन मिश्रा द्वितीय, मो. आमिर तृतीय स्थान पर रहे | सभी विजयी प्रतिभायों को प्रमाण पत्र एवं परुस्कार दे कद सम्मानित किया गया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?