राजेपुर, अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गंगा राम गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की बड़ी समस्याएं वहीं ग्रामीणों ने चेहरे हुए मायूस गंगा का जलस्तर बढ़कर फिर चेतावनी बिंदु पर पहुंच गया है। वहीं रामगंगा का जलस्तर भी चेतावनी बिंदु का करीब है। गांवों में पानी घुसने से लोगों की मुश्किल। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते गंगा व राम गंगा का बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 136.55 से बढ़कर चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर पहुंच गया ह
अलादादपुर भटौली गांव के पांच घर कटान के मुहाने पर आ गये हैं। ग्रामीण घर छोड़ने के लिए तैयार नही हैं इसलिए डर लगा हुआ है। गंगा नदी भी तेजी के साथ बढ़ रही हैं। रामगंगा के बढ़े जलस्तर से सबसे ज्यादा खतरा अलादादपुर भटौली गांव के लोगों को है। यहां अभी पांच परिवार हैं जिनके घर नदी के नजदीक आ रहे हैं। यह लोग कहने के बाद भी घर खाली नहीं कर रहे हैं। जबकि पूर्व में जो कटान हुआ था उसको देखकर बडी संख्या में लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच चुके हैं। कोलासोता,गांव के नजदीक भी पानी पहुंच गया है। ग्रामीण बढ़ते जलस्तर पर नजर रखे हैं। हीरानगर, गुड़ेरा, चपरा, वजीरपुर, खाखिन के खेतों में भी पानी पहुंच गया है। यही हाल बिरसिंहपुर और ईमादपुर गांव के नजदीक का हो रहा है। ग्रामीण कहते हैं कि काफी समय बाद रामगंगा का जलस्तर इतनी तेजी के साथ बढ़ रहा है। यदि देानों नदियों का मिलान हो गया तो गंगापार में बड़ी स्थिति खराब हो जाएगी। वहीं गंगा नदी से तीसराम की मड़ैया, आशा की मड़ैया, रामपुर जोगराजपुर, बमियारी, लायकपुर कुसुमापुर भाऊपुर चैरासी बारुआ रास्ते पर पानी पहुंच गया है। ग्रामीण जलभराव के बीच निकलने को मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है क इस बार बार बार गंगा नदी बढ़ रही हैं इसलिए दिक्कत आ रही है। खेतीबाड़ी भी करना मुश्किल हो जायेगा।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट