फर्रुखाबाद अमृतपुर,आरोही टुडे संवाददाता
थाना अमृतपुर के अंतर्गत गांव अमैयापुर निवासी राम निवास कश्यप का 7 वर्षीय पुत्र रवि गांव की संध्या अब लक्ष्मी के साथ बकरी चराने गया था वह अमैयापुर खाखिन पुलिया के बीच कपड़े उतार कर नहाने लगा तेज धार के कारण वह डूब गया जिसकी सूचना परिजनों को दी गई परिजनों व ग्रामीणों ने आकर नदी में गोता लगाकर बच्चे को ढूंढना शुरू किया सूचना थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल व एसडीएम पदम सिंह को दी गई थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घटना की सूचना देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों का तांता लग गया ग्रामीण बच्चे को नदी में खोज रहे हैं मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था मां कमला देवी का रो रो कर बुरा हाल था सूचना पाते ही तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा लेखपाल विमल कुमार गौरव यादव अमीन अनिल कुमार यादव मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली, काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने बच्चे को सोतानाला के बाहर निकाला बच्चे का सब देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजन बच्चे को लेकर राजेपुर चिकित्सालय पहुंचे जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमित राजपूत ने मृत घोषित कर दिया।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट