कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
नगर कायमगंज के मोहल्ला लोकमन निवासी विकास गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि कस्बा के निकट बसे गांव घसिया स्थित अपने मौसा जय किशन गुप्ता के यहां गया था।जहां पहुंचते ही उसने देखा कि गांव के कुछ लोग मेरे मौसा तथा मौसी को गाली गलौज कर मारने की धमकी दे रहे हैं। मैंने बीच वचाव कर ,मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया।
इस पर यह लोग मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास करने लगे। डर कर में वही अपनी मौसी के मकान के अंदर जाकर छिप गया। किंतु वह लोग गेट से घुस कर अंदर आ गए और मुझे बेरहमी से मारपीट कर बेदम कर दिया। इस बीच मेरे गले में से सोने की चेन भी गायब हो गई ।किसी तरह इन लोगों से मैं अपनी जान बचा सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 147,323,504,506,452,352,427, के अंतर्गत अजीत गंगवार निवासी घसिया चिलौली, प्रवेश गंगवार पुरानी गल्ला मंडी एवं घसिया चिलौली निवासी गौरव पाठक ,शैलेंद्र पाठक, लालू श्रीवास्तव ,सनी सहित 10-12 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट