फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
शुक्रवार देर रात्रि फर्रुखाबाद पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का फोकस स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पटरी पर लाना रहा। इसी के मद्देनजर उन्होंने शनिवार को डॉ.राममनोहर लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके आने की भनक से अस्पताल प्रशासन से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी, बावजूद इसके डिप्टी सीएमओ की आँखों से गंदगी न छुपा सके और गंदगी देखकर उनका पारा चढ़ गया।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार देर रात्रि कायमगंज पहुंचे। इससे पूर्व हादसे में वे बाल-बाल बचे थे। कायमगंज नगर के रेलवे रोड कोतवाली के सामने बने भाजपा कार्यालय पर डिप्टी सीएम का भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओंं ने जोरदार स्वागत किया। आतिशबाजी छूटी और जयकारे लगे। इस दौरान भाजपा के अमरदीप दीक्षित, ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे के पति अरुण दुबे, शिव कुमार शाक्य, चेतन तिवारी, सुरेन्द्र कठेरिया, वरुण गंगवार सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री को ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
शनिवार सुबह डिप्टी सीएम लोहिया अस्पताल पहुंचे। यहाँ उन्होंने पुरुष अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी एसीएमओ को रोजाना सुबह आठ से 11 बजे तक अस्पतालों में ओपीडी का निरीक्षण करने का निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री सुबह सवा आठ बजे इमरजेंसी पहुंचे। वार्ड में भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद ब्लड बैंक में बीमारी की जांच के लिए लगे हेल्थ एटीएम को देखा। उपमुख्यमंत्री पाठक पीडियाट्रिक वार्ड के बाहर बैठे तीमारदार शमसाबाद के गांव बड़ी कुइया के ब्रजेश कुमार के पास बैठ गए। ब्रजेश ने बाजार से दवाई खरीदने की शिकायत की। मंत्री ने दवाई देखी। शनिवार से शुरू किया गया वर्न वार्ड का शौचालय गंदा मिलने पर नाराजगी जताई। जब वह सीढिय़ों से नीचे आए तो गंदगी देख सीएमएस को फटकार लगाई। करीब 40 मिनट डीएम, एसपी, सीएमएस व सीएमओ के साथ बैठक की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन डाक्टरों की कमी है उन्हें पूरा कर कर लें। सभी एसीएमओ रोजाना ओपीडी करेंगे। दवाओं और धन की कमी नहीं है। बोले कि फिलहाल चेतावनी दी है। आगे से औचक निरीक्षण में कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लम्बे समय से बहाने बनाकर गायब रहने वाले डाक्टरों पर कार्रवाई करने की बात कही। हैल्थ एटीएम मशीन भी शोपीस बना हुआ है।
आपको बता दें शुक्रवार सुबह ही डिप्टी सीएम का फर्रुखाबाद आगमन का कार्यक्रम तय हो गया था। लोहिया अस्पताल के जिम्मेदारों ने व्यवस्थाएं सम्भालने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन व्यवस्थाएं इतनी बेपटरी थीं कि हकीकत डिप्टी सीएम के सामने आ ही गयी। सीएमओ, सीएमएस व अन्य स्टाफ न गन्दगी छुपा सके और न ही मरीजों को पट्टी पढ़ा पाये कि उन्हें डिप्टी सीएम के सामने क्या बोलना है। सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता को अभी तो सिर्फ नाराजगी का ही शिकार होना पड़ा और उपमुख्यमंत्री ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश देते हुए कहा है कि अगली बार बिना बताए निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई करेंगे।
