Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विधायक व उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं, संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस मे आए 103 आवेदनों में से 21 का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए । शेष संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निस्तारण का निर्देश दे सौंप दिए गए। समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी संजय सिंह कर रहे थे। इसी के साथ क्षेत्रीय विधायक अपना दल( एस) की सुरभि गंगवार ने भी वहां पहुंच कर, आए हुए लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया।


समाधान दिवस में आए थाना नवाबगंज के गांव गनीपुर जोगपुर निवासी रामदत्त पुत्र पातीराम ने गुहार लगाते हुए कहा की उसकी मैन रोड के किनारे पैतृक जमीन पर कई दबंग लोग जबरिया गुंडागर्दी की दम पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। मना करने पर जान माल की धमकी देते हैं। उसने अपनी पैतृक जमीन कब्जा मुक्त कराने की शासन से अपेक्षा की है । कोतवाली कायमगंज के गॉव रुटौल की निवासी महिला नीलम पत्नी कुलदीप ने अपने ही होमगार्ड पति पर दूसरी शादी करने के बाद , हुए समझौते के आधार पर मिला मकान उससे जरिया खाली कराने तथा तय गुजारा भत्ता ना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके अभाव में उसकी नाबालिक तीन बेटियां तक भुखमरी की कगार पर पहुंच गई हैं।
एसडीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए कमांडेंट होमगार्ड को जांच कर समय रहते आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा है। नगर के मोहल्ला पाठक की निवासी साधना दुबे पत्नी स्वर्गीय महेश चंद्र दुबे ने शिकायत करते हुए कहा कि उससे अमन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा ने घर पर फाइबर डालने के लिए 5 हजार रुपया एडवांस लिया था। लंबा समय बीत गया लेकिन न तो अमन ने फाइबर डाली और ना ही मांगने पर ली गई धनराशि वापस कर रहा है। क्षेत्र के गांव ज्यौना निवासी रामवीर पुत्र सूबेदार सिंह ने अपने गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र भवन को मानक विहीन बना होने साथ ही इसके भवन में ग्राम प्रधान द्वारा उपले भरकर अवैध कब्जा करने की शिकायत करते हुए।

स्वास्थ्य केंद्र को कब्जा मुक्त कराने एवं यहां से ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शिकायती पत्र सौंपा।वही थाना मेरापुर के गांव ब्रह्मपुरी निवासी महिला संगीता देवी पत्नी लालता प्रसाद ने उसके द्वारा स्वयं खरीदी हुई भूमि पर दबंगों द्वारा जबरिया निर्माण कार्य रोके जाने की शिकायत की। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार गंगवार तथा राजीव गंगवार ने शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा है कि नगर कायमगंज के निकट पितैारा स्थित वेरियों वाले स्थान से ग्राम लुधैइया जहां विद्युत पावर केंद्र है। वहां तक का सड़क मार्ग कम चौड़ा होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बढ़ती जा रही है। इसलिए कायमगंज से लुधैइया तक सड़क मार्ग के दोनों ओर सही ढंग से पूरी चौड़ाई वाला फुटपाथ निर्मित कराया जाए। इसी तरह जमीनों पर अवैध कब्जे, चक मार्गों पर कब्जे तथा अन्य जन समस्याओं से संबंधित शिकायती पत्र फरियादियों ने सौप कर समस्याओं के निस्तारण की उम्मीद से प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखते हुए गुहार लगाई है। आयोजित समाधान दिवस में संबंधित विभागों के अधिकांश अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?