जिला हरदोई के अखबेलपुर मलवा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य अनूप ठाकुर जी महाराज ने बताया कि सतयुग के दौरान अवधपुरी में राजा उत्तानपद राज किया करते थे। उनकी बड़ी रानी का नाम सुनीति था और उनके कोई संतान नहीं थी। देवर्षि नारद रानी को बताते हैं कि यदि तुम दूसरी शादी करवाओगी तो संतान प्राप्त होगी। रानी अपनी छोटी बहन सुरुचि की शादी राजा से करवा देती है और समय आने पर उससे एक संतान की उत्पत्ति होती है। उसी समय कुछ दिनों के बाद बड़ी रानी भी एक बालक को जन्म देती है। पांच वर्ष बाद जब राजा अपने बेटे का जन्म दिन मना रहे थे तो बालक ध्रुव भी बच्चों संग खेलता हुआ उनकी गोद में बैठ गया, जिस पर बड़ी रानी उसको थप्पड़ मारकर उठा देती है और उसे कहती है कि यदि अपने पिता की गोद में बैठना है तो अगले जन्म तक इंतजार कर। बालक ध्रुव यह बात चुभ जाती है और खेलने कूदने की उम्र में वह वन में जाकर कठिन तपस्या करने लगते हैं। उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु उन्हें दर्शन देते हैं और उन्हें मनचाहा वरदान देने का वचन देते हैं। इस प्रसंग से यह शिक्षा मिलती है कि किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए और प्रभु की भक्ति में कोई विघ्न नहीं डालना चाहिए। इस मौके पर परिक्षित राकेश सिंह सपत्नीक, सुधीर सिंह,ईशू सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजू सिंह चौहान, सुशील सिंह, अखिलेश सिंह, दलगंजन सिंह, मदन पाल सिंह, भानुप्रताप सिंह गुड्डू, महेंद्र सिंह फौजी, दिनेश सिंह कोटेदार, शिवकुमार सिंह प्रधान, धनपति सिंह, रामदास सिंह, शिवबहादुर सिंह, वीरबहादुर सिंह, प्रवेश कुमार, विशेश्वर सिंह यादव सालिकराम समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।