Download App from

मास्टर प्लान 1982 के अनुसार जो एरिया ग्रीन बेल्ट के रूप में घोषित किया गया उसको नए मास्टर प्लान में समाप्त किया जाए- भाजपा नेता विश्वास गुप्ता

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

भाजपा नेता विश्वास गुप्ता ने नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर निवेदन किया की मास्टर प्लान 1982 के अनुसार जो एरिया ग्रीन बेल्ट के रूप में घोषित किया गया है उसको नए मास्टर प्लान में समाप्त किया जाए बीबीगंज से गुड़गांव देवी मंदिर होते हुए हथियापुर तक 30 मीटर चौड़े मार्ग को कृषि बेल्ट से हटाकर आबादी या समुदायिक में शामिल किया जाए कायमगंज बाईपास मार्ग पर ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाए 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी एनकेएस चौहान साहब ने बाईपास पर नए बस अड्डे के निर्माण के लिए जगह भी देखी थी इसलिए बस अड्डे को बाईपास पर ही स्थानांतरित किए जाने का निवेदन किया बेवर रोड को ग्रीन बेल्ट से हटाकर आवासीय घोषित किया जाए फतेहगढ़ क्षेत्र में मुख्य मार्ग 30 मीटर चौड़ा उस पर जो ग्रीन बेल्ट बनाई गई है उसको भी समाप्त किया जाए।

ग्रीन बेल्ट का विस्तार नए क्षेत्र में किया जाए जहां पर अभी कोई आबादी नहीं है 1982 में शहर की आबादी मात्र 30000 थी आज शहर की आबादी छे लाख से ऊपर है इसलिए जनहित में जहां-जहां ग्रीन बेल्ट प्रदर्शित की गई है उसको समाप्त कर 2031 के नए मास्टर प्लान में आवासीय घोषित किए जाने का अनुरोध किया जिससे कि फर्रुखाबाद के लाखों लोग ग्रीनबेल्ट के नाम पर उजड़ने से बच सकें और फर्रुखाबाद नगर का सुनियोजित विकास नियम अनुसार हो सके नगर के 18 मीटर 24 मीटर 30 मीटर चौड़े मार्गों को आवासीय एवं व्यवसायिक घोषित किए जाने का भी निवेदन किया जिससे कि शहर का विस्तार हो सके और यहां पर व्यापार बढ़ सके अभी फर्रुखाबाद नगर बहुत छोटा है जिस कारण फर्रुखाबाद नगर का विकास नहीं हो पा रहा है जनहित में विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी 18 मीटर से अधिक चौड़े मार्ग हैं उनको आवासीय एवं व्यवसायिक घोषित किया जाए।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?