फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
आफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर एंव दीप प्रज्वलित कर पी0एम0 किसान सम्मान सम्मेलन का शुभारम्भ किया एंव कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
आपको बतादें कि दीपावली से पहले प्रधानमंत्री ने किसानों को तौहफा दिया है प्रधानमंत्री ने पूसा दिल्ली में आयोजित पी0एम0 किसान सम्मेलन कार्यक्रम मेें बटन दबाकर किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 12वीं किस्त जारी की।
इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान सशक्त बनाने का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई है। बुवाई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानों को इस नगदी से बीजए खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता में सुविधा हो रही है।
इन छोटे किसानों में ज्यादातर सीमान्त हैंए जिनका खेती से पेट भरना मुश्किल है। लेकिन इस योजना के आने के बाद किसान इसका लाभ ले कर काफी खुश हैं।
दिपावली से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त प्राप्त होने पर सभी किसानों को बधाई दी। किसानों को जैविक खेती अपनाने हेतु जागरूक किया।