फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांधी में राशन दुकान की निर्विरोध चुनी गई सोनिया गिहार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे अपर पुलिस अधीक्षक ।
आज राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव गांधी में पंचायत घर में राशन की दुकान का चुनाव किया गया जिसमें गांधी निवासी सोनिया गिहार पत्नी सनोज गिहार को राशन की दुकान निर्विरोध चुना गया वहीं सचिव विवेक कुमार का बताना है कि सोनिया गिहार का निर्विरोध चुने जाने का प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी को भेजा जाएगा।
वही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहा इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह व सीओ सिटी प्रदीप सिंह व गांधी प्रधान बबलू व पूर्व प्रधान सुनील गिहार व एडीओ रविंद्र पांडे व ग्राम पंचायत सचिव विवेक कुमार व थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारी पुलिस बल के साथ सभी कार्ड धारक आदि मौजूद रहे।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
