फरारी काट रहे बदमाश ने किया सरेंडर, बोला-अब कभी नहीं करूंगा अपराध

 


कानपुर। कल्यानपुर थाने में एक शातिर युवक ने सोमवार को सरेंडर कर दिया। वह थाने में दर्ज बलवा, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में नामजद था। इसके बाद से वह फरारी काट रहा था। पुलिस की छापेमारी के चलते उसने सरेंडर किया। इसके साथ ही हाथ में तख्ती लिए हुए था कि अब वह भविष्य में कोई अपराध नहीं करेगा। पुलिस से भाग-भाग कर टूट गया तो कर दिया सरेंडर एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि कल्याणपुर खुर्द निवासी कृपा शंकर शुक्ला का बेटा शिवम शुक्ला कई महीनों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कल्याणपुर थाने में बलवा, मारपीट, तमंचे से हमला करने के साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज थी। पनकी पुलिस उसकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। इसके बाद शातिर शिवम शुक्ला ने सोमवार को खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस दौरान वह हाथ में तख्ती भी लिए था। उसमें लिखा था कि अब मैं भविष्य में कोई भी अपराध नहीं करूंगा। कोर्ट में पेश करने के बाद शिवम को जेल भेज दिया। सरेंडर पर सवाल वहीं, दूसरी तरफ आरोपी शिवम पर एफआईआर दर्ज कराने वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने साठगांठ करके सरेंडर कराया है। गंभीर मामले में वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी का दबाव बनाने पर पुलिस ने सरेंडर का नाटक रचा है। इससे कि उसे राहत मिल सके।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?