कानपुर ,आरोही टुडे न्यूज़: पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों में विज्ञान को रुचिकर बनाने के लिए शिक्षक लगातार अपने प्रयासों से छात्रों को बढ़ावा दे रहे है।
विज्ञान किट के द्वारा विज्ञान की समझ को बच्चों में रूचि पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनाझाबर में परिषदीयविद्यालयों के बच्चों की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुई।
कानपुर नगर क्षेत्र के संकुल स्तर से चयनित 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागी जनपद स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता हेतु चयनित किये गए ।
10 विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर दीपक कुमार अवस्थी ने विज्ञान की जरूरत प्रत्येक क्षेत्र में अति आवश्यक है।
बीईओ सदर बाजार सौरव आनंद द्वारा बताया गया कि विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बच्चों में तार्किक क्षमता का विकास करती है खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने बच्चों को प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करे उनकी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल हो सके।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डायट मेंटर साधना सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विज्ञान की उपयोगिता के विषय मे जानकारी प्रदान दी।
ए आर पी विज्ञान रिशा सक्सेना व ए आर पी गणित प्रशांत सिंह के द्वारा मूल्यांकन कार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय बेनाझाबर के प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा किया गया।
आब्जर्वर के रूप में कुलदीप तिवारी, राम कुमार त्रिपाठी और मधुप कुमार शुक्ला,सोनिया मल्होत्रा ने आब्जर्वर रहे।
कार्यक्रम में कानपुर नगर क्षेत्र के समस्त जूनियर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक गण उपस्थित रहें।