कमालगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
महिला का शव फासी के फंदे पर लटका मिला। शव को देख कर परिवार वालो के होश उड़ गए। सूचना मिलने मृतक का भाई मौके पर पहुंचा। भाई ने संदेह होने पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव अहिमा फतेहउल्लापुर निवासी 44 वर्षीय अनीता देवी पत्नी दिनेश चंद जाटव का मंगलवार की सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर शव लटक रहा था । जब परिवार वालों ने महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा। तो उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना महिला के मायके वालों को दी गई lसूचना मिलने पर मृतक का भाई विनोद कुमार परिवार सहित मौके पर पहुंचा। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी ।सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना था ,कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। परिजनों ने बताया कि अनीता देवी के साथ दिनेश की शादी वर्ष 1993 में हुई थी । ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी।