Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रधानाध्यापक उड़ा रहे हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां, मिड-डे-मील योजना में घपला

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

विकासखंड के गांव हमीरपुर सोमवंशी में प्रधानाध्यापक उड़ा रहे हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां सरकार की मिड-डे-मील योजना को चूना लगाने में प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापक कोताई नहीं बरत रहे है। इसी क्रम में 160 बच्चों के लिए मात्र 4 किलो आटा, सात सौ ग्राम दाल का मिड-डे-मील बनवाकर औपचारिकता निभा रही प्रधानाध्यापिका के खिलाफ रसोई ने लिखित रुप में शिकायती पत्र में बीएसए को भेजा है।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड की ग्राम सभा हमीरपुर सोमवंशी में प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय का जॉइंट मिड-डे-मील बच्चों के लिए बनाया जाता है। दोनों विद्यालयों में कुल 160 बच्चे पंजीकृत हैं। जूनियर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रामा देवी की देखरेख में बच्चों के लिए भोजन बनाने के लिए रसोइयों को राशन उपलब्ध करवाया जाता है। रसोईया के पद पर कार्यरत कुसुमा व खजाना देवी ने लिखित शिकायती पत्र बीएसए को प्रेषित कर बताया कि विद्यालय में 160 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसके लिए 4 किलो आटा, 700 ग्राम दाल प्रधानाध्यापिका रमा देवी देती है। इसके साथ में यह हम लोगों को हिदायत देती है कि यदि कोई पूछे तो 12 किलो आटा बताना। इससे कम मत बताना। जब हम लोगों ने झूठ बोलने से मना किया तो नाराज प्रधानाध्यापिका रमा देवी ने हम लोगों को विद्यालय से 1 अक्टूबर वर्ष 2022 को यह कहकर स्कूल से बाहर कर दिया कि अभी तुम्हारा नवीनीकरण नहीं हुआ है। हमें बताए बिना प्रधानाध्यापिका ने रसोइयों का चयन कर लिया, जबकि हम लोगों का अभी 8 माह से वेतन भी नहीं मिला है। जिससे हम लोग काफी परेशान हैं। रसोइयों का कहना है कि भ्रष्ट प्रधानाध्यापिका की करतूत की जांच कर हमें रसोईया के पद पर पुन: कार्य कराये जाने की मांग की। रसोईयों का कहना है कि उन्हें हटा देने से उनके सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है। जबकि वह पूरी मेहनत व लगन से अपने पद के दायित्व का निर्वहन कर रही थीं। ऐसा करने से उनके साथ विश्वासघात किया गया है।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?