Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

गर्भवती गाय की हत्या किए जाने से ग्रामीणों में रोष,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की

शमसाबाद,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

क्षेत्र में क्रूरतापूर्वक गर्भवती गाय की हत्या किए जाने से लोगों में रोष है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव समसपुर भिखारी निवासी ग्रामीण सुनील चतुर्वेदी उर्फ पप्पू का गांव के किनारे अहाता है, जिसमें वह अपने जानवर बांधते हैं। रोज की ही भांति बुधवार शाम को भी अपने जानवरों को चारा खिलाकर बांध दिया और अहाते का गेट लगाकर घर चले गए। गुरुवार तडक़े करीब 4 बजे के समय सुनील चतुर्वेदी अपनी गाय और भैंस को चारा डालने अहाते में गए तो देखा कि उनकी गाय मरी पड़ी है। पहले तो गाय मालिक यह समझा कि गाय को किसी सर्प या अन्य किसी जहरीले जानवर ने काट लिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है अंधेरा होने की वजह से पशु मालिक कुछ और अंदाज नहीं लगा पाया। गाय के मृत पड़े होने की सूचना पर गाय मालिक के घर में कोहराम मच गया। जब सुबह का उजाला हुआ तो नजारा देख गाय मालिक के होश फाख्ता हो गए।

गाय मालिक ने देखा कि गाय के गुप्तांग में डंडा घुसेड़ कर गाय की हत्या कर दी गई है। यह नजारा देखने के बाद गाय मालिक ने तत्काल शमशाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। गाय की हत्या की खबर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई जिसके बाद शमशाबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और गाय मालिक को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही घटना का खुलासा कर देगी। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं तथा ग्रामीणों को यह कहते हुऐ भी सुना जा रहा है की आखिर इस गाय ने हत्यारे का क्या बिगाड़ा होगा जिससे हत्यारे ने इतनी क्रूर तरीके से गाय की हत्या की।

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?