दीपोत्सव के लिए दोगुना है वॉलंटियर्स का उत्साह, दीयों से बनाया जा रहा राम मंदिर, पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी ने वालंटियर्स में भरा जोश

 

-वॉलंटियर्स ने राम की पैड़ी पर उकेरा राम मंदिर का स्ट्रक्चर

स्ट्रक्चर को दीयों से सजाया, दीपोत्सव के दौरान 3डी जैसा होगा अहसास

लखनऊ/अयोध्या, दीपोत्सव के लिए अयोध्या पहुंचे हजारों वॉलंटियर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है। रविवार शाम को होने वाले इस महा उत्सव में पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी को देखते हुए वॉलंटियर्स का उत्साह भी दोगुना हो गया है। इसी का नतीजा है कि दीयों को बिछाने में जुटे इन वॉलंटियर्स ने दीयों के जरिये राम मंदिर की आकृति ही उकेर दी है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए इन वॉलंटियर्स ने 500 वर्ग मीटर आकार की राम मंदिर आकृति बनाई है जिसे दीयों से सजाया जा रहा है। दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान इन दीयों को जब प्रज्ज्वलित किया जाएगा तो राम मंदिर की एक जीवंत और मनोरम छवि सामने आएगी। गौरतलब है कि अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर का लोग बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार भी भक्तों की मंशा के अनुरूप निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दे चुकी है। पीएम और सीएम रविवार को राम लला के दर्शन के साथ ही निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लेंगे।

पीएम और सीएम देखेंगे मनोरम छवि
असिस्टेंट प्रोफेसर और बतौर टीम लीडर दीयों को बिछाने के कार्य मे जुटीं सरिता द्विवेदी की अगुवाई में राम मंदिर को ड्रा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार दीपोत्सव का हिस्सा बनने जा रहे हैं। राम मंदिर शिलान्यास के बाद यह दूसरा मौका है जब वो अयोध्या आ रहे हैं। इसी खुशी में हमने 500 वर्ग मीटर में राम मंदिर उकेरा है। इसे दीयों से सजाया जाएगा। जब ये रौशन होगा तो 3डी की तरह उभरकर सामने आएगा। इसकी बेहद सुंदर छवि दिखाई देगी। यह लाखों भक्तों की इच्छा है कि राम मंदिर जल्द तैयार हो और हमारा प्रयास है कि हम पीएम और सीएम तक इसकी एक झलक पहुंचाएं।

 

मुस्लिम वॉलंटियर्स भी शामिल
सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि कई मुस्लिम युवक और युवतियां भी वॉलंटियर्स के रोल में भूमिका निभा रहे हैं। इन्हीं में एक युवती और स्थानीय निवासी नाइजा खान ने कहा कि पीएम मोदी।और सीएम योगी के आने से हमारा उत्साह भी दोगुना हो गया है। हम 5 साल से यहां दीये जला रहे हैं । ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें इस उत्सव में शामिल होने का मौका मिला। स्थानीय निवासी होने के कारण हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसमें अपना सहयोग करे और अयोध्या को मनोरम बनाने का प्रयास करें।

पूरे संसार को महसूस होगी आभा
एक अन्य वालंटियर शेषमणि त्रिपाठी भी पूरे जोश के साथ अपनी टीम के साथ दीये लगाने में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि दीये बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब सिर्फ मेहमानों का इंतजार है। पीएम और सीएम की मौजूदगी से ये कार्यक्रम और भी भव्य हो गया है। एक साथ जब राम की पैड़ी पर 17 लाख दीये जगमगाएंगे तो इसकी रोशनी से सिर्फ अयोध्या और उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा संसार दीपोत्सव की आभा को महसूस करेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?