फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
नेशनल बुक ट्रस्ट एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी के द्वारा फर्रुखाबाद जनपद में आयोजित किए गए तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न किए हुए |
नेहरू युवा केंद्र, गंगा विचार मंच एवं अन्य विद्यालयों के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | गंगा विचार मंच के जिला संयोजक श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की |उन्होंने बताया कि यह यात्रा 3 अक्टूबर को उत्तरकाशी से प्रारंभ होकर 22 दिसंबर तक हल्दिया में जाएगी जहां पर इस कार्यक्रम का समापन होगा | लगभग 20 जनपदों से यह यात्रा निकलेगी और पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा |
दिनांक – 25/10/2022 को यात्रा अलीगढ़ से चलकर फर्रुखाबाद जनपद में पहुंची | गंगा आरती एवं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |दिनांक 26/10/2022 को ज्ञानफोर्ट स्कूल आवास विकास में कई स्कूलों के बच्चों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए भोजपुर विधायक माननीय नागेंद्र सिंह जी ने बच्चों एवं अन्य लोगों का उत्साहवर्धन किया |मां गंगा के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान की |
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया एवं अतिथियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें भेंट की गई |जिसमें हमारी गंगा नदी, हमारी भारतीय संस्कृति,विरासत एवं अन्य जानकारियों से जुड़ी पुस्तकें शामिल थी |इसके अतिरिक्त गंगा पुस्तक प्रदर्शनी में उपस्थित बच्चों को विभिन्न प्रकार के पुस्तकें दिखाई गई | अतिरिक्त दिनांक 27/10/2022 को पांचाल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया |जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें पूरे घाट पर युवाओं के माध्यम से साफ सफाई की गई | घाट पर फैली गंदगी को हटाया गया, वहां पर टूटी मूर्तियों को एकत्रित करके उनका भू- विसर्जन किया गया |इस अवसर पर सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई |
निहारिका पटेल ने कहा कि गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी के द्वारा जिले में बच्चों के अंदर अपनी नदियों,पर्यावरण एवं संस्कृति को जानने मे सहायता मिलेगी |इस अवसर पर गंगा सजल पुस्तक प्रदर्शनी के रोहित कुमार – प्रभारी अधिकारी, सुशील कुमार-सहायक अधिकारी, रामलखन – सहायक चालक, गजराज- सहायक परिचालक, नमामि गंगे के सक्रिय गंगा दूत रामरहीश कुशवाहा, निशू कटियार ,विकास यादव एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे |कार्यक्रम की कवरेज एवं फोटो ग्राफी शान्तनु कटियार के द्वारा की गई |
