Download App from

ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया आई सामने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (PM of Britain) बनने पर भारत में कई जगह पर जश्न का माहौल है। वहीं, राजनीतिक दल भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। बसपा चीफ ने गुरुवार को इसके लेकर तीन ट्वीट कर बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला हैं।

मायावती ने कहा कि भारतीय मूल के श्री ऋषि सुनक के अन्तत: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने पर भारत में कांग्रेस व भाजपा में ट्विटर वॉर चल रहा है। हर तरफ आरोप-प्रत्यारोप व इधर-उधर की बात जारी है, किन्तु उस राजनीतिक हक व इंसाफ की बातें नहीं की जा रही हैं। जिस कारण देश में अभी तक कोई दलित पीएम नहीं बन पाया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब अमेरिका व यूरोप के अमीर व विकसित देश जबर्दस्त संकटों के बुरे दौर से जुझ रहे हैं तथा स्थिति को संभालने के लिए नित्य नए प्रयोग कर रहे हैं, भारतीय हुक्मरानों को भी देशहित व यहां की जनता के भविष्य के लिए अपनी संकीर्ण एवं जातिवादी सोच को त्यागना ही होगा।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इसी क्रम में यह जांच तथा परख जरूरी है कि दलित, पिछड़े व उपेक्षितों का सच्चा हितैषी कौन है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को भुलाकर उनके करोड़ों अनुयाइयों का कोई असली हितैषी हो सकता है। मायावती ने कहा कि जैसा कि श्री मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य विरोधी नेतागण उनकी पार्टी की संकीर्ण सोच से मजबूर हैं। कांग्रेस और भाजपा जिस तरह से ट्विटर वार में लगे हैं, यह तो गंभीर विषय है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल