Download App from

दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से हिली धरती, भूकंप का केंद्र रहा नेपाल

नई दिल्ली:–राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से धरती हिली है। शनिवार देर शाम 7.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक हफ्ते में दूसरी बार राजधानी में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। एक बार फिर से भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी और उसके आसपास के गाजियाबाद, नोएडा जैसे इलाकों में तकरीबन 54 सेकंड तक झटकों को लोगों ने महसूस किया। भूकंप के फौरन बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं, हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले कई लोग भी अपनी सोसाइटी के बाहर आ गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोगों ने इसकी पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट्स का भी सहारा लिया। कई लोगों ने ट्विटर की ओर रुख किया और वहां अन्य यूजर्स के लिए जरिए जाना कि भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, कई लोगों ने भूकंप को लेकर ट्विटर पर मजेदार मीम्स भी शेयर किए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?