फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव ऊगरपुर में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर प्रधान से विवाद हो गया। हमलावरों ने प्रधान को पीट कर फायरिंग की। तमंचा लहराने से गांव में दहशत फैल गई। सोशल मीडिया पर घटना की फोटो वायरल होने से पुलिस हरकत में आई और मौके पर गई। दो लोगों को पकड़ कर थाने लाई। उनके पास से तमंचा बरामद हुआ है ।
ग्राम पंचायत हरसिंहपुर कायस्थ के प्रधान सुधीर कुमार राजपूत ने सात नवंबर को गांव ऊगरपुर में ग्राम सभा की जमीन से नामजोख कराकर कब्जा मुक्त कराई थी। शनिवार को ऊगरपुर गांव के कुछ लोग ग्राम सभा की जमीन को जोत कर कब्जा करने लगे।
इसकी जानकारी मिलने पर प्रधान वहां पहुंचे और कब्जा करने का विरोध किया। इसको लेकर विवाद होने लगा। जमीन पर कब्जा करने आए लोग तमंचा युवक के हाथ से तमंचा छीन खुले में दिख रहा।
सोशल मीडिया पर तमंचा लिए लोगों की फोटो हुई वायरल
• प्रधान ने हमलावरों के खिलाफ थाने में दी तहरीरलेकर आए और प्रधान की पिटाई करने के बाद फायरिंग की। तमंचा हाथ में लेकर लहराते हुए इधर उधर घूमते रहे। इससे गांव में दहशत फैल गई। प्रधान ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इसी बीच किसी ने हमलावरों की फोटो खींच ली, जो शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर गई। वहां से दो लोगों को पकड़ कर लाई । जिनके पास से तमंचा बरामद हुआ है। प्रधान सुधीर कुमार ने सात-आठ लोगों के खिलाफ मारपीट व फायरिंग करने की तहरीर मऊदरवाजा थाने में दी है। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है, फायरिंग की बात गलत है। दो लोगों को पकड़ा है, उनसे तमंचा बरामद हुआ है।