फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
रविवार को बीती आधी रात चेकिंग के दौरान पुलिस की ईनामी गैंगेस्टर के साथ मुठभेड़ हो गई।पुलिस मुठभेड़ में गोली अपराधी के पैर में लग गयी जिससे वह घायल हो गया उसे उपचार के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें लोहिया अस्पताल में पहुंचकर जानकारी ली।
थाना मऊदरवाजा पुलिस व एसओजी टीम बीती रात 12:30 बजे कायमगंज रोड पर वाहन की चेकिंग कर रही थी।उस दौरान जनपद मैनपुरी भोगांव निवासी शिवा गिहार उर्फ कचरा उधर से बाइक से गुजरा।एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया की जैसे ही पुलिस नें बाइक सबार कचरा को रोंकनें का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस नें भी जबाबी फायरिंग की।जिससे पुलिस की गोली गैंगेस्टर कचरा के लेफ्ट पैर में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।शिवा गिहार उर्फ कचरा जनपद फर्रुखाबाद पुलिस का गैंगेस्टर का वांछित अपराधी है। उसके ऊपर 25 हजार का ईनाम भी है। कचरा के ऊपर लूट, डकैती,सहित चोरी आदि के 30 मुकदमें हैं।पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।