फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की योजना समेकित बाल संरक्षण योजना – मिशन वात्सल्य की परियोजना चाइल्डलाइन 1098 की प्रस्तावित गतिविधि चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह/बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 14 नवम्बर 2022 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदय श्री संजय कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रजज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय श्री संजय कुमार सिंह द्वारा जी0जी0आई0सी0 की छात्राओं एवं कार्यक्रम में सप्ताहिक ब्रांड एम्बेस्टर ज्योतिरादित्य के साथ केक काटकर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अनिल चन्द्र, संरक्षण अधिकारी श्री सचिन सिंह एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या सुमन राठौर द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही बाल कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित जनसमूह को बाल कल्याणकारी योजनाओं एवं चाइल्डलाइन के विषय में विस्त्रृत रूप से बताया गया। इकाई निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा चाइल्डलाइन के विषय में बताते हुये इसके उपयोग हेतु अपील की गई और उन्होंने बताया कि बालक/बालिकाओं की किसी प्रकार की मदद हेतु 1098 मुफ्त फोन आउटरीच सेवा का इस्तेमाल करें।
कार्यकारी निदेशक रजनी चतुर्वेदी द्वारा योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्राओं को स्वल्पाहार पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बालक/बालिकाओं के विरूद्ध हिंसा न करने एवं न होने देने का संकल्प लेकर जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य अधिकारीगण अन्य उपस्थितजनों द्वारा हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किये गये। कार्यक्रम में इकाई की ओर से मणि मिश्रा, रोहित सक्सेना, अल्ताफ अली, इकबाल बहादुर तथा बेसिक शिक्षा विभाग से अध्यापक शिवम दीक्षित, अनुराग सिंह एवं जी0जी0आई0सी0 विद्यालय की लेक्चरार दीपिका राजपूत, अध्यापिका शैलजा मौर्य द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक श्री वैभव सिंह सोमवंशी द्वारा किया गया।