“संसद भवन में जनपद फर्रुखाबाद की बेटी ने किया उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व”

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

नेहरू युवा केंद्र के दिल्ली में स्थित हेडक्वार्टर द्वारा पूरे देश से दस युवाओ का चयन भारतीय संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में वक्तव्य हेतु किया गया था जिसमें से जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ की बेटी राना हिजाब का भी चयन हुआ था। कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया है, पिछले माह 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जन्मतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भी किया गया था व 14 नवंबर को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जन्मतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु किया गया जिसमें राना हिजाब ने भी संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में अपना वक्तव्य दिया जो कि जनपद फर्रुखाबाद के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है इससे पहले भी वर्ष 2021 में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित युवा उत्सव में भी फतेहगढ़ के भूसामंडी निवासी रोडवेज़ के सेवानिवृत्त कर्मचारी मुहम्मद शरीफ़ कुरैशी व फाख़रा परवीन की पुत्री राना हिजाब नें प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आज जब वह संसद में भाषण देकर वापस लौटीं तो परिजनों सहित नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी पुनीत गोयल सहित सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दीं ।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?