युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी अमृतपुर शुभम तिवारी (एडवोकेट) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी एवं भाजपा के जिला फर्रुखाबाद के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रजलाल खाबरी जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रोहित शाक्य,सदर विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष कुशवाहा, युवा पाल महासभा के जिलाध्यक्ष अनुपम पाल, राजेन्द्र यादव,अजीत पाल, राहुल पाल, हिर्देश कुमार,विनय यादव,शिवम पाल सहित लगभग आधा सैकड़ा सपा एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में सम्लित हुए।
रोहित शाक्य ने कहा सपा में रहना मेरी बड़ी भूल थी क्योंकि सपा और भाजपा सिर्फ कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करती है । श्री राहुल गांधी जी की युवाओं और बेरोजगारों के प्रति सोच और नफरत में डूबी हुई सियासत पर प्रहार करते हुए भारत को जोड़ने और नफरत के माहौल को समाप्त करने की सोच से प्रभावित होकर अब अंतिम समय तक कांग्रेस में काम करेंगे। और अपने समाज के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ मुखर होकर सत्ता के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
शुभम तिवारी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि मेरे जो भाई राजनीतिक रूप से गुमराह हो अन्य पार्टीयो में गए और शोषण का शिकार हो रहे है उनको राहुल जी की सोच के साथ जोड़ते हुए ,कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करना एवं वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही अनीतियों के खिलाफ आवाज उठाना है।
