Download App from

नियमित टीकाकरण में तेजी लाने के लिए डेटा ऑपरेटर किये गए प्रशिक्षित


फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में बुधवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए सभी ब्लॉक के डेटा ऑपरेटरों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी | स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन हुआ | कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार लाने व कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इस दौरान नियमित टीकाकरण के डेटा को बेहतर तरीके से पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर ऑपरेटरों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि नियमित टीकाकरण में सुधार लाने में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है | नियमित टीकाकरण बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी डेटा का संकलन करके व बेहतर कार्य योजना बनाकर लक्ष्य प्राप्ति की जा सकती है।
डीआईओ ने कहा कि क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के सहयोग से निश्चित ही हमारे नियमित टीकाकरण सेवाओं के परिणाम और बेहतर आएंगे और हम 90 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। इस दौरान फाउंडेशन के ज़िला समन्वयक शबाब हुसैन रिज़वी ने टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की और डेटा फीडिंग के लिये सही तरीका बताया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से बच्चों और माताओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक और ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी आपसी सहयोग के जरिये डेटा का सही एनालिसिस कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाएं। इस मौके पर यूएनडीपी से मानव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?