Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

एमसीडी चुनाव: AAP ने अच्छे प्रदर्शन के साथ बहुमत का आंकड़ा पार किया, बीजेपी को बड़ा झटका

आम आदमी पार्टी ने 15 सालों तक एमसीडी की सत्ता पर बैठी बीजेपी को हरा दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने अब तक 250 में से 232 सीटों पर आए नतीजों में 126 सीट हासिल की है. यानी बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. वहीं, बीजेपी ने 97 और कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है. अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली है. अभी 18 सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज थी. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली का दिल यानी नगर निगम पर जीत हासिल करने में सफल रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान और संजय सिंह के साथ थोड़ी देर में आप दफ्तर पहुंचेंगे.

– सत्येंद्र जैन के इलाके शकूरबस्ती से बीजेपी जीती, आप का सूपड़ा साफ

– डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के क्षेत्र में बीजेपी ने जीत हासिल की. यहां बीजेपी को 3, आप को 1 सीट मिली.

– बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के इलाके में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीती. –

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 13 सीटें, जबकि आप- 23 सीटें जीतीं.

प्रवेश वर्मा के लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी 14, आप- 24 सीटों पर आगे है. –

बीजेपी सांसद हंसराज हंस के लोकसभा क्षेत्र में 14 सीटों पर बीजेपी तो आप 26 सीटों पर आगे है. –

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के इलाके में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां बीजेपी ने 22, आप ने 11 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. –

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के लोकसभा क्षेत्र में 18 सीटों पर बीजेपी और 17 पर आप आगे चल रही है. –

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के क्षेत्र में बीजेपी का सबसे बुरा प्रदर्शन है. यहां बीजेपी सिर्फ 5 और आप 20 सीटों पर आगे चल रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?