अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जिले में जाम की स्थिति का प्रकोप हर तरफ होता जा रहा है। ऐसा नहीं है कि जाम की समस्या से शहर और कस्बे ही परेशान हो। अब ऐसी स्थितियां शहर की प्रत्येक सड़कों पर नजर आने लगी हैं। कहीं प्राकृतिक समस्याएं हैं तो कहीं सड़कों की कहीं वाहनों की समस्या से जाम लगते रहते हैं। अमृतपुर तहसील के पास पेड़ की डाल टूट कर सड़क पर गिरने से फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर 2 घंटे का लंबा जाम लग गया। इस जाम की स्थिति में एंबुलेंस व रोडवेज सहित सैकड़ों वाहन फंस गए। तहसील आने जाने वाले कर्मचारी एवं उपजिलाधिकारी की गाड़ी भी जाम के झाम में उलझ गई। रोडवेज कर्मियों ने वाहन चालकों से चंदा किया और पेड़ काटने वाले मजदूरों को बुलाकर पेड़ हटाया गया। इस जाम से स्थिति बिगड गई क्योंकि आज पूर्णमासी का दिन होने के कारण सड़क पर आवागमन अधिक था। सड़क पर बनी अव्यवस्था को सुचारू करने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।