अमृतपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर गहलवार में बीते दिन कानूनगो, लेखपाल के द्वारा पैमाइश राम सिंह पुत्र कालीचरण के द्वारा कराई गई थी गांव के ही दबंग रमाकांत के द्वारा मेड तोड़ दी गई है और वह पुलिस से लगातार गुहार लगा रहा है कि मेरी मेड पुलिस के द्वारा बंधवा दी जाए लेकिन अभी तक मेड नहीं बनवाई गई दबंग रमाकांत के द्वारा कहा गया है कि तुम मेरा क्या कर लोगे मैं मेड तोड़ दूंगा ऐसे कितनी बार पैमाइश में हो चुकी हैं उपजिलाधिकारी पदम सिंह मेरा क्या कर लेंगे उसी को देखते हुए रामसिंह दर-दर भटक रहा है जो कि हलका इंचार्ज सुधा पाल से उसने कई बार गुहार लगाई है कि दोबारा मेरी मेड बनवा दीजिए नहीं तो वह खेत के अंदर घुस आएंगे और मैने जो सीमेंट के पोल लगाए गए थे वह उखाड़ कर फेंक दिए हैं और मुझे जान से मारने की लगातार धमकियां दे रहे हैं हलका इंचार्ज सुधा पाल के द्वारा बताया गया है कि जल्द ही मामले का निस्तारण किया जाएगा।