Download App from

ठेकेदार ने 1 माह से सड़क पर डाली खुली गिट्टी,ग्रामीण परेशान

अमृतपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर से हुसैनपुर जाने वाले मार्ग पर ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है बीजेपी विधायक सुशील शाक्य की विधायक निधि से 2 किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य 1 माह से चल रहा है जिस पर अमृतपुर के एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि हम लोगों को खेत में जाने की काफी दिक्कत हो रही है रोड पर ठेकेदार के द्वारा  गिट्टी डाल दी गई है वह हम लोगों के पैर में चुभती है जिस पर हम लोग ट्रैक्टर भी नहीं निकाल पा रहे हैं साइकिले, मोटरसाइकिल लगातार गिर रही हैं उच्च अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं उन्हें यही नहीं मालूम कि काश्तकार इस समय खेतों में कार्य लगातार कर रहे हैं गेहूं की भराई, आलू की भराई का काम तेजी से चल रहा है लगातार काश्तकार खेतों में जा रहा है मात्र अमृतपुर निवासियों के लिए एक ही मात्र रास्ता है जो कि हुसैनपुर जाने वाली रास्ता पर अधिक खेत हैं और वह निकलने में उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं उच्च अधिकारी अभी सो कर नहीं उठे हैं अगर सोकर जल्दी उठ जाएंगे तो काश्तकार कई संकटों से बच सकता है जोकि अभी तक गिट्टी के ऊपर डामरीकरण नहीं कराया गया है जिस पर बीजेपी युवा अमृतपुर मंडल उपाध्यक्ष आलोक बाजपेई शिशुपाल राठौर शिवरतन सुआलाल मनोज बाजपेई हरिशरण राठौर गोपाल बाजपेई विपिन कमलेश ज्ञान चंद्र विमल नीलेश कर्मवीर श्यामवीर मोहन आदि लोगों के द्वारा बताया गया है कि हम लोगों को खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं है ठेकेदार के द्वारा रोड पर गिट्टी डाल दी गई है उसे हम लोग पंपिंग सेट आदि भी नहीं निकाल पा रहे हैं काफी दिक्कतें हो रही हैं हम लोग सिर पर बोझ रखकर नहीं चल पा रहे हैं और बाइक सवारों के चोटे भी लग रही हैं ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि अगर ठेकेदार जल्द कार्य नहीं कराता है तो उस पर हम लोग मिट्टी डालकर निकलेंगे जिस पर मिट्टी से गिट्टी खराब हो जाएगी इसीलिए हम लोग रुके हैं नहीं तो अब तक उस पर मिट्टी डाल दी होती।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?